
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनका उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना रहा। इन कार्यक्रमों में पूर्व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल दाड़लामोड़ में जैविक उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मलेन आयोजित किया गया,जहां विद्यार्थियों को हर युवा उद्यमी बनाने के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा दाडलाघाट महाविद्यालय,ईश्वररम्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाडलाघाट,सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन और अर्की कॉलेज में भी इस अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिनमें प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। यह अभियान युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिमला विभाग पूर्णकालिक हिमांशु और प्रान्त पूर्णकालिक जसवन्त सिंह यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वालंबन का भाव जागृत करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच भारत के स्थानीय उत्पादों और कंपनियों को बढ़ावा देने का काम रही है,जिससे भारत का व्यापार मजबूत हो। इस मौके पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,खण्ड संयोजक दिनेश गौतम,शिमला विभाग पूर्णकालिक हिमांशु,प्रान्त पूर्णकालिक जसवन्त सिंह यादव,प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा मौजूद रहे।






