
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अदानी अंबुजा सीमेंट के फायर एंड सेफटी विभाग द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। सेफ्टी हैड नरेश ठाकुर व उनकी टीम ने कार्यशाला में आग लगने के कारणों और अग्निशमन यंत्रों के प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ड्रिल के माध्यम से विद्यार्थियों और अध्यापकों को प्रत्येक अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पाना सिखाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,उपप्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रकाश और वाणिज्य प्रवक्ता विजय चंदेल ने इस कार्यशाला के लिए अदानी अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन का आभार जताया। इस कार्यशाला में विद्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रभारी सीमा शर्मा,सहयोगी तजेन्द्र शर्मा और विद्यार्थियों ने भाग लिया।







