
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,मानव कल्याण समिति अर्की और सामुदायिक स्वास्थ्य समिति कश्यालू व ग्राम पंचायत ग्याणा के संयुक्त तत्वाधान में और अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से रविवार को प्राइमरी स्कूल कश्यालू के प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं समुदाय के सभी लोगों को प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर में मानव कल्याण समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा,आरके गौतम,जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल,सहज राम और चंपा बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे।

शिविर में डॉ कमलेश शर्मा,डॉ पृथ्वी नेगी,हितेंद्र शर्मा,डॉ अभिषेक ठाकुर,डॉ अमित शर्मा और डॉ अमृतांशु शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसके अलावा ईसीजी,रक्त जांच,दवाएं और चश्मे भी निःशुल्क प्रदान किए गए। जिसमे 225 से अधिक लोगो ने जांच करवाई। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच के प्रति सचेत करना और उन्हें जीवन पद्धति में सुधार करने के लिए प्रेरित करना है। मानव कल्याण समिति अर्की के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण स्तर पर ले जाना समिति का उद्देश्य है।

क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट भूपेंद्र गांधी ने कहा कि कश्यालू गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य समिति का गठन का उद्देश्य ही ग्रामीण परिवेश को देखते हुए किया गया है जो कि समुदाय के लोगों को जागृत करके उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल ने कश्यालू गांव में स्थापित ग्राम स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहल अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वाधान और प्रयास से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना ही सच्चे अर्थों में सार्थक प्रयास है।

स्वास्थ्य परियोजना समन्यवक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट अजीत कुमार सिंह ने स्वास्थ्य शिविर की महता पर बल दिया और सामुहिक भागीदारी के महत्व पर चर्चा करते हुए संबोधित किया कि मानव कल्याण समिति अर्की और कश्यालू गांव और ग्राम पंचायत ग्याणा का सहयोग सराहनीय है। इस मौके पर पंचायत प्रधान ग्याणा करम चंद,सहज राम,देवी राम,ओम प्रकाश भाटिया,नरेंद्र बंसल,सुनीता देवी,पूजा रानी,स्वास्थ्य सखी सुनीता देवी,बिमला शर्मा,निशा शर्मा,सावित्री बंसल,कांता वर्मा,भूषण वर्मा,विक्रमजीत सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




