ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) का गठन प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रधान पद पर ममता शर्मा, उप प्रधान पद पर ज्योति गुप्ता, संयुक्त सचिव के पद पर शशि कश्यप, सचिव के पद पर डॉक्टर हेमराज सूर्य, और कोषाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर चमन पिस्टा को नामित किया गया है।

प्राध्यापक सदस्यों में सुमन कुमारी, यशपाल, और डॉक्टर अमित सोषटा को शामिल किया गया, जबकि अभिभावक सदस्यों में भावना, नीलम भारद्वाज, भीमा, उर्मिला गुप्ता, भावना गुप्ता, अकरम भाटिया, और नवनीत महाजन का चयन किया गया।
सचिव डॉक्टर हेमराज सूर्य ने विगत सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकारिणी को मौजूदा बजट की जानकारी दी। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान ममता शर्मा ने विद्यार्थियों के विकास और रिक्त पदों को भरवाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
प्राचार्या सुनीता शर्मा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी महाविद्यालय के उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान देगी।




