ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में शनिवार, 26 अक्तूबर को क्लस्टर स्तरीय बाल मेले का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी उपप्रधान प्रदीप ठाकुर उपस्थित रहे। मेले में संगम विद्यालयों और स्थानीय विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी कमल गौतम के अनुसार, बाल मेले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंगोरा, जावड़ा और गोहरी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी, समूह गान, एकल नृत्य एवं गान, फेस पेंटिंग, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, शतरंज और कैरम जैसे विभिन्न आयोजनों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत हिमाचल और केरल की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए सांस्कृतिक एवं संस्कृत वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इससे दर्शक दोनों राज्यों की संस्कृति से रूबरू हुए और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संस्कृत नाम भी सीखे।
अंत में मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर ने बच्चों को सीखने के कला में रुचि बढ़ाने के मूलमंत्र साझा किए। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने संगम विद्यालयों, अपने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में सीखने की उमंग जगाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।