
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ने सलाम मुंबई फाउंडेशन के तकनीकी मार्गदर्शन में तंबाकूमुक्त स्वस्थ्य विद्यालय कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में मौखिक जांच शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से संबंधित रोगों की पहचान करना और विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रेषित करना है।

मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि शैक्षणिक स्तर पर तंबाकू के दुष्प्रभावों पर कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंदर गांधी ने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत स्वच्छ मुख से होती है। स्वस्थ्य कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 49 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों,आंगनवाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित हो रहे है। इस दौरान डॉ कुलभूषण शर्मा द्वारा मौखिक जांच शिविर में परामर्श और जांच करके कार्यक्रम से विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली और आदतों का विकास होगा।इस मौके पर मुख्याध्यापक सुशील शर्मा,सुनीता देवी,सावित्री बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।






