ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता राकेश शर्मा (भौतिकी) रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर और तारिक शर्मा इस शिविर के मुख्य नियोजक होंगे। इसमें विद्यालय के +2 के 60 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को कर्तव्यों की जानकारी दी और समाज में जागरूक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को समाज का महत्वपूर्ण संसाधन बताया, जो समाज के विकास में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमराज गौर और विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी स्वयंसेवी छात्रों को बधाई देते हुए अनुशासन बनाए रखने और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।