
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन बागा की पांच दिन की साकेतिक धरना प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड ओम दत्त शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने दिवंगत कामरेड सरचंद को श्रद्धांजलि दी,जिनका बुधवार तड़के देहांत हो गया। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कॉमरेड ओम दत्त शर्मा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए अल्ट्राटेक मैनेजमेंट के अड़ियल रवैये का विरोध किया और मजदूरों की एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मजदूरों की दो मांगे हैं जिन पर पिछले दो वर्षों से लगातार चर्चा चल रही है, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल रहा है। यूनियन अध्यक्ष गणपत राम और महासचिव बलबीर चौहान ने भी मजदूरों को संबोधित किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर शामिल रहे और मैनेजमेंट को संदेश दिया कि जल्द से जल्द मजदूरों की मांगों को माना जाए। अन्यथा यूनियन को मजबूरन बड़ा कदम उठाना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी मैनेजमेंट की होगी। प्रदर्शन में तिलक राज,राजीव,केसर सिंह,बृजलाल,लालमन,तसव्वर खान,उमेश कुमार,अनिल कुमार,सुनील,बालकराम,कमल सहित सैकड़ों मजदूर शामिल रहे।






