ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- तहसील करसोग के अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तत्तापानी के रंडौल गांव के निवासी नीरज चौहान ने हरियाणा प्रशासनिक सेवाएं (न्यायिक शाखा) परीक्षा 2023-24 में शानदार सफलता प्राप्त की है। नीरज अब सिविल जज के रूप में हरियाणा में अपनी सेवाएं देंगे।
नीरज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी और एचपी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला से एलएलएम की डिग्री हासिल की।
उनकी इस सफलता से तत्तापानी और करसोग क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। नीरज चौहान ने न सिर्फ अपने परिवार और गांव का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। नीरज के पिता डॉ. जगत राम चौहान करसोग के पहले आईपीएस अधिकारी थे, और अब नीरज करसोग के पहले न्यायिक अधिकारी बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं।
नीरज चौहान युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं, खासकर आज के समय में जब कई युवा नशे जैसी बुरी आदतों की चपेट में आ रहे हैं। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने पूरे हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।