ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर पूर्व सचिव हिमाचल संस्कृत अकादमी डॉ मस्तराम शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,सीपीएस संजय अवस्थी और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दाड़लाघाट की सड़क की दयनीय स्थिति को सुधारने की नितांत आवश्यकता है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अधिक यातायात की आवाजाही होने के कारण और सड़क के किनारे बेतरतीब पार्क की गई गाड़ियों की वजह से पैदल चलने वाले राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहां हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
उन्होंने कहा है कि दाड़लाघाट में जहां पर नया बस स्टैंड बन रहा है, उसके पास इतने अधिक गड्ढे सड़क में बने हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,निचले हिमाचल प्रदेश के सभी विधायक और मंत्री लोग इसी सड़क से प्रस्थान करते हैं। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। अन्यत्र दानोंघाट से लेकर भराड़ीघाट तक कई स्थानों में इतने गड्ढे हैं कि चलने वालों के लिए कभी भी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। सड़कें भाग्य रेखाएं होती हैं। इनका सुधार करना नैतिक कर्तव्य बनता है।दाड़लाघाट में जितना भी राष्ट्रीय राजमार्ग है,उसे मात्र उतनी सड़क को पक्का किया गया है,जिस पर दो वाहन आपस में इधर-उधर जा सके। जबकि इसके बाहर का क्षेत्र बहुत सारे गड्ढों से पानी की नालियों से अस्त व्यस्त हो चुका है। सारी सड़क की चौड़ाई को पक्का किया जाना चाहिए। दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के कारण जिसमें हजारों ट्रक दिन-रात दौड़ते रहते हैं उसके कारण भी सड़क की हालत बड़ी गम्भीर बनी हुई है। स्कूल के बच्चों,बूढ़े बुजुर्गों,माताओं,बहनों के लिए सड़क पार करना अथवा पैदल चलना बहुत कठिन है। यदि वेटनरी हॉस्पिटल से लेकर और आगे शिमला की ओर उद्यान तक पैदल चलने वाले स्कूल के बच्चों के लिए बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सारी सड़क को अधिग्रहण कर सड़क के किनारे पैदल चलने का मार्ग अलग से बनना चाहिए ताकि वृद्ध माताओं,बहनों,स्कूल के बच्चों,बुढो के लिए पैदल चलने वालों को दिक्कत न आए।
उन्होंने यह भी आग्रह किया है की लोक निर्माण विभाग को कहा जाए की विभाग सड़क की पूरी भूमि को अधिग्रहण करते हुए उसका चौड़ीकरण किया जाए और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जाए। क्योंकि इस सड़क का सारे का सारा खर्चा नेशनल हाईवे देता है,इसलिए नेशनल हाईवे को चाहिए कि उसका निरीक्षण कर लोगों के लिए राहत पहुंचाई जाए।