ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के राजनीतिशास्त्र विभाग के युवा राजनीतिक वैज्ञानिक समिति द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने दाड़लाघाट पंचायत का भ्रमण किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव धनीराम ने छात्रों को पंचायत के कार्यों और पंचायत न्याय व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद छात्रों ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण पहले भी हुए हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे,जिससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष डॉ. जेपी शर्मा,कार्यकारिणी और समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।