ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पूर्व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल दाड़ला मोड़ की छात्रा भूमिका ठाकुर ने “किसमें कितना है दम” टैलेंट शो के ग्रेंड फिनाले में क्ले मॉडलिंग में सेकंड रनरअप का खिताब जीता। यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश और सोलन जिले के लिए गर्व की बात है। भूमिका ठाकुर ने पंजाब के संगरूर जिले के प्रिंस विले में आयोजित ग्रेंड फिनाले में राम लल्ला की मूर्ति बनाकर सेकंड रनरअप खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले, उन्होंने अर्की और सोलन में आयोजित चार राउंड क्लीयर करके फाइनल राउंड में प्रवेश किया था। भूमिका ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता भुवनेश्वरी, पिता मोहन लाल,स्कूल प्रिंसीपल ममता शर्मा,गुरुजनों और अपने कोच को दिया है। भूमिका ठाकुर अभी सातवीं कक्षा की छात्रा हैं और उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षक की बात माननी चाहिए क्योंकि वे हमेशा आपके हित की बात सोचते हैं।