ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर (एआरओ) शिमला और सूबेदार मेजर जीएस यादव और नायक भारत भाई की अगुवाई में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आईटीआई के छात्रों को अग्नि वीर योजना और सेना भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था।
आर्मी अधिकारियों ने अग्नि वीर योजना के तहत युवाओं को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की और भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी लोगों और धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर भी चर्चा की। छात्रों ने प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने आरो का धन्यवाद किया और कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में सहायक है।