ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को छटा वेतनमान लागू किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद महामंत्री इंद्रपाल शर्मा उपाध्यक्ष केसी शर्मा अतिरिक्त महासचिव सुभाष पठानिया जिला सोलन के अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर महासचिव श्यामानंद उपाध्यक्ष हेतराम ठाकुर शंकर सिंह चेतराम तंवर ओमप्रकाश गर्ग मनीराम ने जारी प्रेस बयान मे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। जारी प्रेस बयान में महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय राज्य पेंशन महासंघ पिछले कई महीनों से प्रदेश सरकार से कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नए वेतनमान को लागू किए जाने की मांग कर रहा था तथा इस संबंध में सरकार कई बार मांग पत्र दिए थे। उन्होंने सरकार द्वारा राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ की गई संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किए जाने का स्वागत किया है तथा साथी कहा की प्रदेश के अन्य शिक्षक वर्ग जिनकी संख्या 70 हजार के करीब है और प्रदेश के अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इस वार्ता में बुलाया जाना चाहिए था। उन्होंने सरकार से प्रदेश के पेंशनरों के लिए अलग से जेसीसी की बैठक को बुलाए जाने की मांग की है कथा कहा कि प्रदेश के सभी पेंशनरों के सभी समानांतर अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया जाए तथा इस वर्ग की अन्य प्रमुख मांगों पर सरकार वार्ता करें। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने गत 29 दिसंबर 2019 को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के पालमपुर में हुए राज्य स्तरीय सम्मेलन में पेंशनरों के लिए 2 माह में जेपीसी का गठन किए जाने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई है। प्रदेश में पेंशनरों के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी हैं जो लंबे समय से अपने प्रमुख मांगों को सरकार से उठा रहे हैं अतः सरकार शीघ्र जेसीसी का गठन करें।
