
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन और पथ संचलन किया, जिसमें उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला के खेल प्रांगण से दाड़लाघाट बाजार से होते हुए आईटीआई तक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन किया।

इस पथ संचलन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने समाज में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। संचलन में शामिल होने के लिए स्वयंसेवक दूर-दराज के इलाकों से सुबह ही दाड़लाघाट नगर पहुंच गए। सभी स्वयंसेवकों ने इस वार्षिकोत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह संचलन अंत में सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला के खेल प्रांगण में सम्पन्न हुआ।






