ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट में एक समारोह आयोजित किया गया,जिसमें दीर्घाकालीन सेवा पुरस्कार वितरित किए गए। इस समारोह की अध्यक्षता सीएमओ मुकेश सक्सेना ने की। समारोह में अदानी समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनोज शर्मा व जॉन वर्गीज,उत्तर क्षेत्र मानव संसाधन प्रमुख दिग्विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के विकास से नौकरियों पर कोई आंच नहीं आएगी।
अदानी समूह व्यवस्था परिवर्तन करेगा और कर्मचारियों की रोजी रोटी सुरक्षित रखेगा। ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करने वालों का भविष्य अदानी समूह में सुरक्षित है। आने वाले तीन सालों में अंबुजा सीमेंट में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा।
दाड़लाघाट को एक आदर्श स्थल बनाने का लक्ष्य है,जहां सड़कें,स्कूल,पानी की व्यवस्था और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। सीएमओ मुकेश सक्सेना ने कहा दाड़लाघाट को विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ ने इस समारोह का स्वागत किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की योजना बनाने का सुझाव दिया। उत्तर क्षेत्र के एचआर क्लस्टर हेड दिग्विजय शर्मा ने कहा भारतीय मज़दूर संघ का सहयोग हमें मिलता रहेगा।
राष्ट्रहित,उद्योगहित और श्रमिकहित को सर्वोपरि मानने वाले संगठन का हम स्वागत करते हैं। अंबुजा सीमेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे। समारोह में संविदा कर्मचारी व वेज बोर्ड के दस वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को 150 ग्राम चांदी का सिक्का व बीस वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को 250 ग्राम चांदी की प्लेट दी गई। इसके अलावा,उन्हें शॉल और हिमाचली टोपी से सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी दीर्घकालीन सेवा और समर्पण के लिए दिया गया। इससे पहले समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए,जिसमें डीएवी स्कूल के बच्चों ने हिमाचली नाटी व पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी।
यह कार्यक्रम समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया, जिससे वहां उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों को सांस्कृतिक आनंद मिला।इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश कुमार,महामंत्री नरेश कुमार,उपाध्यक्ष टेकचंद,रूपलाल,राकेश कुमार,कमलभट्टी,रुवेश कुमार,विनोद कुमार,गोविंद सिंह,ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।