ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट कंपनी के साथ सटी ग्राम पंचायत रौडी के गांव रौडी में स्थानीय लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परवाणु से जेई अनुराग ने गांव रौडी का जायजा लिया।गौर रहे कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक दिन पूर्व प्रदूषण एसडीएम अर्की ने भी गांव रौडी का दौरा किया था।इस दौरान जिला परिषद के पूर्व सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी आज गांव रौडी में आये हुए हैं,यहां गांव वालों को पिछले कई वर्षों से सांस के रोग व हार्ट रोग व केंसर के रोगियों की तादाद निरंतर बढ़ रही है।जब कारण प्रदूषण बोर्ड को शिकायत की गई थी ताकि प्रदूषण मामले की उचित जांच की जा सके।उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की मांग है कि गांव में बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण लगाया जाए या फिर यहां से गांव को किसी अन्य जगह पर विस्थापित किया जाए।उधर,प्रभावित किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने प्रदूषण मापक यत्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने प्रदूषण मापक यंत्र गांव रौड़ी के अलावा खाता,बागा,सुल्ली,बटेड़ गांव में भी लगाने की मांग की।इस मौके पर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव का दौरा किया जाएगा व इस बारे उचित कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,प्रभावित किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा,रौड़ी पंचायत की प्रधान रीना शर्मा,हरदेव शर्मा,मदन शर्मा,दीप, नरेश शर्मा, जगन्नाथ,पुरषोत्तम,देवी चंद,अजय शर्मा,विनय शर्मा,संतराम शर्मा,अनिल कुमार,बलदेव,मेघचन्द सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।