
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में हिन्दू जागरण मंच ने प्रवासियों को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। हिन्दू समाज के बैनर तले लोग सड़क पर उतरे और दाड़लाघाट क्षेत्र के भीतर बिना पंजीकरण रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों की जांच की मांग की। इस दौरान चौधरी कॉम्प्लेक्स दाड़ला में प्रदर्शन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के साथ गहमागहमी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भगवा रंग के झंडे उठाए हुए थे। प्रदर्शनकारी ग्रामीण बैंक से होकर बस स्टैंड दाड़ला पहुंचे। बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी हुई। बाद में प्रदर्शनकारी चौधरी कॉम्प्लेक्स पहुंचे। मंच ने बाहरी लोगों और बिना पंजीकरण के रह रहे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई,जिनका सत्यापन नहीं हुआ है। इन गतिविधियों से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।

मंच के मुख्य वक्ता कमल गौतम ने कहा कि हिन्दू समाज के लोग हर गांव तक अपनी बात पहुंचाएंगे और गांव में समितियां बनाएंगे जो अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगी और उनकी जांच करेंगी। साथ ही उन्होंने एनआरसी लाने की बात कही,जिसका काम चुने हुए प्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी लोगों को रोकना और उनकी गतिविधियों पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी है,ताकि चम्बा में हुए मनोहर हत्याकांड जैसी घटनाएं न हों। उन्होंने सभी हिन्दुओं से एकता बनाए रखने का आह्वान किया,जिससे एक सुरक्षित आंतरिक समाज की परिकल्पना तैयार हो सके। प्रदर्शन के दौरान हिंदू समाज के लोगों ने कई तरह के नारे लगाए। लोगों ने दाड़ला में रहना होगा जय श्रीराम कहना होगा,हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने बाहरी लोगों का सत्यापन सही से नही किया तो पुलिस थाना दाड़ला के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों ने चौधरी कॉम्प्लेक्स पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। इस दौरान हमीरपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान ह्रदयाघात से मौत हुई वीरेंद्र परमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।






