
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सब उपमंडल सुधार सभा दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक अर्की संजय अवस्थी से बाघल लैंड लूजर परिवहन सभा के प्रधान जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में दाड़लाघाट में मिला। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत रौडी के गांव बागा के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

जिसमें गांव में सामुदायिक भवन की मुरम्मत के लिए धन का प्रावधान,नौणी सड़क के निमार्ण बारे अवगत करवाया। इस पर मुख्य संसदीय सचिव सीपीएस संजय अवस्थी ने अश्वासन दिया और विभाग को उपरोक्त जानकारी उसी समय दे दी। इस पर गांववासियों ने सीपीएस संजय अवस्थी का आभार जताया। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि गांव खाता के लिए एम्बुलेंस रोड़ बारे भी मुख्य संसदीय सचिव द्वारा सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करें।





