
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने बताया कि मार्च 2024 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई दसवीं की वार्षिक परीक्षा में पिछले कल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना और डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की मेरिट सूची में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है।

इनमें हिमाक्षी रघुवंशी पुत्री धर्म दत्त ने स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना में और अंजलि सहगल पुत्री धर्मपाल व राहुल पुत्र कामेश्वर ने डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना में स्थान हासिल कर अपना,अपने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। अब इन विद्यार्थियों को विभाग द्वारा 18000 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को,इन विद्यार्थियों को व इनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।




