ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में सदस्यों ने गांव पखरेड़, भूमती के समाजसेवी पुरुषोत्तम शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके द्वारा समिति को दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सचिव राजेश कपाटिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने अगले महीने ग्राम पंचायत ग्याणा के कश्यालु गांव में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी, साथ ही रक्त जांच, दवाइयाँ और चश्मे इत्यादि मुफ्त वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि समिति अपने संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूरदराज के क्षेत्रों में दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है। यह शिविर समिति का 18वां कैंप होगा।
बैठक में कंवर प्रेम सिंह पंवर, गोपाल शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, सी०डी०बंसल, ओम प्रकाश शर्मा, नागेश भारद्वाज सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।