ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में सुसाइड प्रीवेंशन वीक के तहत काउंसलिंग एंड आउटरीच फार पियर एम्पावरमेंट (आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट) एवं महाविद्यालय की इंटरनल कंप्लेंट समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भावुक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने बताया कि इस नाटक को उन युवतियों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया गया जो बलात्कार के बाद आत्महत्या करने के लिए मजबूर होती हैं।
नुक्कड़ नाटक में मनीषा शांडिल, मुस्कान चौहान, मनीष शर्मा, आरती, रमा, सिमरन, नीरजा, दीक्षा, दीपशिखा, राखी, हर्षिता धनंजय और प्रणव ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस नाटक का निर्देशन महाविद्यालय की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी की प्रभारी डॉ. अंजन कौर, सदस्य डॉ. पारुल बेरी और डॉ. वीना शर्मा ने किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की और कहा कि उन्होंने इस नाटक को जीवंत कर दिया। प्राचार्या ने युवतियों को जागरूक रहने और समाज में आत्म-सम्मान के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को भी समाज में युवतियों के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।