ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल अर्की में जंगली जानवरों द्वारा मक्की की फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से किसानों में निराशा फैली हुई है।
बातल पंचायत के किसान पूर्व उप प्रधान नरेंद्र रांगड़, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, शीशराम, प्रेमलाल, रमा देवी, वीरेंद्र शर्मा, सहित अन्य किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों ने उनकी फसलें उजाड़ दी हैं। मक्की की फसल अब पकने के करीब थी, लेकिन खेतों में दिन-रात रखवाली करने के बावजूद सूअर, बंदर, और हिरण द्वारा फसल को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारी बारिश और तेज तूफान के कारण भी उनकी मक्की की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनका मौके पर जायजा लेकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।