ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- युको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन
(यूकोआरसेटी) की ओर से अर्की मुख्यालय के अंबेडकर भवन में शुक्रवार को महिलाओं के लिए 10 दिवसीय मोमबती बनाने का प्रशिक्षण शूरू हुआ। इसके शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं यूको बैंक सोलन की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल व यूको बैंक अर्की के मुख्य प्रबंधक गरिमा वालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
युको आरसेटी निदेशक सोलन मीनू बारिया ने बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 35 महिलाएं भाग ले रही है, जिन्हे युको आरसेटी द्वारा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही उद्यमिता विकास पर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा बैंक की योजनाओं से भी अवगत करवाया जायेगा।
मुख्यतिथि अनुज गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूकोआरसेटी द्वारा करवाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर काफी लाभप्रद साबित हो रहे।इन शिविरों के जरिए महिलाएं जहां बारीकी से कार्य करने का प्रशिक्षण ले रही है वहीं वह अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा समय समय पर महिलाओं के लिए इस तरह के शिविर आयोजित करवाए जाते रहे है। इस मौके पर पार्षद पदम कौशल,गोपाल बंसल,किरण कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।