ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसान सभा ने कंपनी से मांग की है कि रौडी पंचायत के अंर्तगत आने वाले गांव रौड़ी में भारी प्रदूषण के चलते इस गांव को कहीं दूसरी जगह विस्थापित किया जाए,ताकि यहां लोगों व आने वाली पीड़ी को यहां फैल रहे भयंकर वायु प्रदूषण से होने वाली घातक बीमारियों से बचाया जा सके।यह बात प्रभावित किसान सभा के प्रधान जगदीश शर्मा ने प्रेस को जारी ब्यान में कही।उन्होंने कहा कि रौड़ी में सीमेंट प्लांट गांव के बिल्कुल साथ में स्थापित है तथा गांव के दोनों और ऊंची पहाड़ियां होने के कारण प्लांट की तरफ से आने वाली हवा का रुख 24 घण्टे गांव की ओर रहता है जिस कारण प्लांट से निकलने वाली धूल,कोयले की राख और धुंआ गांव में फैल जाता है,जिसकी वजह से गांव में लोगों को दमा,खाँसी और शरीर में एलेर्जिक रोग पैदा हो रहे हैं,जो बढ़ते समय में घातक रुप ले सकते हैं।इसलिए कंपनी का प्लांट तो बन्द नही किया जा सकता,क्योंकि यहां से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है और प्रदूषण भी कम नही किया जा सकता,क्योंकि इतना बड़ा प्लांट चलेगा तो धूल,कोयला व राख तो बाहर निकलेगी ही,इसलिए कंपनी गांव रौडी को ही यहां से उठा कर कहीं दूसरे सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करे और वहां बिजली,पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबंध करके दें,तभी लोगों को प्रदूषण की समस्या से हमेशा के लिऐ छुटकारा मिल सकता है।जगदीश शर्मा ने कहा कि विस्थापन के लिए गांव रौडी के सभी किसान भी पूरी तरह सहमत है,नहीं तो यहां के ग्रामीणों का भविष्य दिन प्रतिदिन खतरे की चपेट में आता जा रहा है,जिसके लिए कंपनी ही जिम्मेदार होगी,इसलिए कंपनी को गांव रौडी को कहीं दूसरी जगह स्थापित करने में ही कंपनी का भला है नहीं तो आने वाले समय में प्रदूषण को लेकर गांव व इलाके के लोग लामबन्द होने को मजबूर हो जाएंगे।