ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुरजपुर में मांगों को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन सातवे दिन भी जारी रहा।प्रशासन द्वारा मांगे न मानने से नाराज पंचायत के लोग 15 नवंबर से पिपलुघाट चौक में धरने पर बैठे हुए है।पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की पिपलुघाट चौक पर वर्षों से सार्वजनिक सौचालय,रेन शेल्टर नही है जिसके अभाव में लोगों को खासकर महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।बाहर से आने वाले टूरिस्ट भी शौचालय ढूंढते है,उन्हें भी खुले में या स्थानीय लोगों के निजी शौचालय का प्रयोग करना पड़ता है।रेन शेल्ट और गाड़ियों के लिए पार्किंग न होने से व्यवसायियों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है।पंचायत के कई गांवों में गैस की गाड़ी नही पहुच पाती है।सड़कों की मुरम्मत और रख रखाव भी लोक निर्माण विभाग नही कर रहा है।कई गांवों में पीने के पानी की किल्लत है।पुराना सरकारी स्कूल होने के बावजूद स्कूल में साइंस ब्लॉक नही है।जिसको लेकर वो लोग सोमवार से धरने पर बैठे हुए है।अभी तक प्रशासन की तरफ से बातचीत के लिए कोई मौके पर नही आया है।उन्होंने बताया कि जब तक उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयास नही किए जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।