ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी में प्रधानाचार्य के.के. यादव के मार्गदर्शन में एक आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भूकंप, आग, भूस्खलन, और बादल फटने जैसी आपदाओं से निपटने के विभिन्न कौशल सीखे।

इस मॉकड्रिल का आयोजन हिमाचल होमगार्ड आपदा प्रबंधन टीम अर्की के सहयोग से किया गया, जिसमें कम्पनी कमांडर चंद्र शेखर, वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र (कोटली )प्रभारी योगेंद्र गौतम,प्लाटून हवलदार पुष्पेंद्र शर्मा, सेक्शन लीडर मनसाराम,गृहरक्षक पवन कुमार, और धनी राम (दमकल चौकी अर्की) ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कर्मचारियों और छात्रों को आपदा की विभिन्न स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के तरीके सिखाए।


जेएनवी बनिया देवी की प्रधानाचार्य ने इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के सत्र न केवल विद्यार्थियों और स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आपदा के समय में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए टीम से सहयोग का अनुरोध किया।






