ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी दी है कि फेडरेशन की मासिक बैठक आगामी 9 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में प्रातः 11 बजे शुरू होगी।

बैठक में पेंशनधारकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विशेष रूप से, पेंशन की अदायगी में हो रही देरी पर गहन चर्चा होगी, जिससे पेंशनधारकों को हो रही असुविधाओं का समाधान ढूंढा जा सके।
उन्होंने फेडरेशन के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लें, ताकि उनकी समस्याओं को समुचित रूप से सामने रखा जा सके और उनके समाधान के प्रयास किए जा सकें। वर्मा ने कहा कि यह बैठक पेंशनधारकों की आवाज को बुलंद करने और उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अपने सुझाव और समस्याएं इस बैठक में प्रस्तुत करें ताकि पेंशनधारकों के हित में उचित कदम उठाए जा सकें।





