ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत सेवड़ा चंडी में पशु पालन दाड़लाघाट की ओर से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। इसकी अध्यक्षता उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ देवराज शर्मा ने की। शिविर में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की,साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पशु पालकों को वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित पशु पालन प्रक्रिया से अवगत करवाना,पशुपालन से संबंधित समस्याओं का निवारण करना रहा। शिविर के दौरान ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति प्रेरित भी किया।
इस मौके पर पशुपालन को लोगों में और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु निःशुल्क मिनरल मिक्सचर और कृमिनाशक दवाओं का भी वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी दाड़ला डा मानवी चौधरी,पशु चिकित्सा अधिकारी डुमेहर डा शिवानी पाल,पशु औषधि संयोजक नीतीश भार्गव,प्रधान सेवड़ा चंडी नोखराम,उप प्रधान कश्लोग भागीरथ,प्रगतिशील कृषक हेमराज सहित अन्य मौजूद रहे।