ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लोक निर्माण विभाग अर्की में कार्यरत ई. लेख राम कौंडल, जिन्होंने 38 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं, आज कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विभागीय सहयोगियों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। बिलासपुर के नम्होल क्षेत्र से संबंध रखने वाले लेखराम कौंडल ने सरकारी सेवा के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अर्की के कई धार्मिक स्थलों के निर्माण और पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार में उनकी अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने अर्की के मट्ठी में वर्षों से खंडहर बने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और इसे पुराने स्वरूप में पुनर्स्थापित कर अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया। इस स्थल को “आनंदमठ” का नाम दिया गया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने डोडी गांव की पहाड़ी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करवाकर मंदिर का नाम “हनुमान टिब्बा” रखा। धार्मिक कार्यों में उनकी अटूट आस्था और समर्पण ने उन्हें समाज में विशेष स्थान दिलाया।
कौंडल हिमाचल की अग्रणी दुग्ध उत्पादन संस्था कामधेनु के सदस्य भी हैं। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर उनकी पत्नी कमलेश कौंडल, विभागीय अधिकारी, सहयोगी कर्मचारी और परिवारजन उपस्थित रहे।




