ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश के नंबरदारों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भव्य स्वागत किया और धन्यवाद पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नंबरदार यूनियनों को आश्वासन दिया कि नंबरदारों को उनके पद से हटाने की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नंबरदारों को और अधिक सशक्त बनाना है, न कि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करना।
जिला सोलन के प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री और संसदीय सचिव, विधायक संजय अवस्थी का आभार जताया और सभी नंबरदार यूनियनों की ओर से धन्यवाद किया। उन्होंने सभी नंबरदारों से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना के प्रभाव में न आएं और अपनी यूनियनों की बैठकों में सक्रिय भागीदारी कर लोगों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करें, ताकि इस पद की गरिमा बनी रहे।