ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राज्य पेंशनर कल्याण संगठन अर्की इकाई की विशेष बैठक अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक की शुरुआत वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद, नए सदस्यों नरेश कुमार और विनोद कुमार का संगठन में स्वागत किया गया।
बैठक में अर्की इकाई के चुनावों पर चर्चा हुई, और यह निर्णय लिया गया कि चुनाव 10 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। उपस्थित सदस्यों ने पेंशनरों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की और नाराजगी जताई कि नए वेतनमान के एरियर और महंगाई भत्ते की किश्तों को जारी करने में अनावश्यक देरी की जा रही है। सदस्यों ने इस बात पर भी जोर दिया कि इन किश्तों को शीघ्र जारी किया जाए, क्योंकि पेंशनरों को उम्र के इस पड़ाव पर बीमारी और अन्य आवश्यकताओं के चलते वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सदस्यों ने यह भी बताया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान पिछले 2-3 वर्षों से लंबित है। एरियर और महंगाई भत्ते की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे सचिवालय कर्मचारियों को समर्थन देते हुए, पेंशनरों ने अपने जिला और राज्य नेतृत्व का पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया।
इस बैठक में मोहनलाल शर्मा, दौलत राम वर्मा, मोहनलाल, भगत राम, प्रेम राज शर्मा, विजा राम ठाकुर, लेख राम शर्मा, गोविंद राम वर्मा, नरेश कुमार, प्रेमचंद, विनोद कुमार, धनी राम, किरण शर्मा, धनीराम ठाकुर, लेख राम ठाकुर, अनंत राम वर्मा और बालक राम भी उपस्थित रहे।