ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक दाड़लाघाट की ओर से एक दिवसीय वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शाखा प्रबंधक डॉ नितिन अत्रि ने बताया कि दी जिला सोलन पूर्व सैनिक परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट व भराड़ीघाट लीग सभा कार्यालय में सैनिकों व लोगों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारियां प्रदान की। उन्होंने मोबाइल बैंकिंग,यूपीए और एटीएम से संबंधित जानकारियों से भी अवगत करवाया। साथ ही इसमें होने वाली धोखाधड़ी से बचने के टिप्स भी बताए।
इसके अलावा सैनिक सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना और किसान क्रेडिट कार्ड,फिक्स्ड डिपाजिट एफडीआर के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बाघल लैंड लूजर दाड़ला के प्रधान जगदीश ठाकुर,बैंक प्रबंधक डॉ नितिन अत्रि,सहायक प्रबंधक कृष्ण लाल,सहायक अधिकारी अंकुर तायल,जिला सोलन पूर्व सैनिक परिवहन सभा के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,लीग अध्यक्ष कैप्टन हीरा लाल ठाकुर,सभा कोषाध्यक्ष सुबेदार बाल कृष्ण शर्मा,ग्रामीण बैंक दाड़ला के प्रबंधक डॉ नितिन,एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला सोलन प्रधान महेंद्र ठाकुर,पूर्व सैनिक मनसा राम,नत्थू राम,बलदेव शर्मा सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।