ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती की छात्रा राखी सुपुत्री हेमंत कुमार ने अपने अद्वितीय परिश्रम और समर्पण से क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उनका चयन कंप्यूटर साइंस में एनआइटी हमीरपुर के लिए हुआ है जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

प्रधानाचार्य हेमराज गौर और एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और राखी के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राखी की इस सफलता ने विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण और मार्गदर्शन को साबित किया है। यह एक ऐसा पल है जो पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल लेकर आया है।
राखी की इस सफलता ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी एक नई दिशा और प्रेरणा दी है। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही दिशा में प्रयास किए जाएं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।



