ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला कराड़ाघाट में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता व हेड टीचर ओम प्रकाश ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पाठशाला में विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया,जिसमें देशभक्ति के गीत,एकांकी नाटक,लोक नृत्य आदि का आयोजन भी किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान की अंतर्गत पाठशाला में सभी अध्यापकों ने पौधारोपण किया।
देशभक्तों को याद किया गया और उनके दिए गए बलिदान को भी याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मुख्याध्यापक व अन्य अध्यापकों ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। इस उपलक्ष पर दिनेश शर्मा,राजेश कुमार शर्मा,देवेंद्र शर्मा,रक्षा कुमारी,पूनम ठाकुर,शीशराम,मुनेक कुमार,पूनम,कौशल्या देवी,लक्ष्मी देवी,निर्मला देवी,स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान योग राज,खेमवती और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।