
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत घनागुघाट में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत सरोवर के नजदीक तिरंगा फहराया गया। पंचायत प्रधान मधुबाला ने राष्ट्र भक्ति तथा अपने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित किया।

इस मौके पर कैप्टन नंदलाल एवं सूबेदार गीता राम ग्राम पंचायत प्रधान मधुबाला,उपप्रधान प्रवीण ठाकुर,पंचायत समिति सदस्य दीपिका,समस्त वार्डों के पंचायत सदस्य,महिला मंडलों की सदस्य एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया।





