
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्राथमिक पाठशाला दावटीघाट में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यापक पूनम शर्मा व प्रभारी मदन कुमार ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया। जेबीटी अध्यापक पूनम शर्मा और प्रभारी मदन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में स्वतंत्रता का अर्थ बताया। यह भी बताया किस तरह इस धरती के किस-किस वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस देश को आजाद करने में अपनी कितनी भूमिका निभाई।

बच्चों द्वारा पाठशाला में इस उपलक्ष पर विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देश भक्ति के गीतों से विद्यालय के वातावरण में देश प्रेम का माहौल बना हुआ था। सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत दी। विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में रमा देवी,कृष्णा देवी आदि उपस्थित रहे।





