ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शारदा पब्लिक स्कूल कशलोग ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस खास दिन पर बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। जिनमें गीत,नृत्य और प्रेरणादायक भाषण शामिल थे। उनकी कलात्मकता और मेहनत ने सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्य तरुण गांधी ने बच्चों को उत्साहवर्धक भाषण देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की महानता की याद दिलाई और देश की सेवा के महत्व को समझाया। उनकी बातें विद्यार्थियों के दिलों में गहराई से उतरीं और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिला।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ,जिसने सभी को गर्व और प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य ने शारदा पब्लिक स्कूल की ओर से देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।