ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान दीपक गजपति और प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने तिरंगा फहराया।
इस उपलक्ष पर विद्यालय के सभी अध्यापकों एनसीसी एनएसएस इको क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष पर विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान दीपक गजपति व प्रधानाचार्य ने पौधा लगाया। अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ने भी विद्यालय में पेंटिंग व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता करवाई जिसमें 130 प्रतिभािगयों ने हिस्सा लिया और उन्हें पुरस्कृत किया गया।