
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बी वर्मा और स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर स्कूल के अन्य बच्चों ने मार्च पास कर झंडे को सलामी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।





