ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,निजी स्कूलों की अंडर-14 छात्र वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ईश्वररम्मा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में शुरू हुई। इसमें 23 स्कूलों के 305 खिलाड़ी कबड्डी,वाॅलीबाल, खो-खो,बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अंबुजा फाउंडेशन से राजेंद्र कुर्मी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अंबुजा फाउंडेशन से राजेंद्र कुर्मी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेलों से विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है और वर्तमान समय में खेलें आधुनिक तरीके से खेली जा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।
ईश्वररम्मा स्कूल के चैयरमैन सुरेश ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पहले दिन खेले गए वॉलीबॉल के शुरुआती मैच में ईपीएस दाड़ला ने कोटबेजा स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया। इस मौके पर दाड़लाघाट पंचायत के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,डीपीई कुनिहार विजय प्रकाश,प्रतियोगिता इंचार्ज शेष राम,कोषाध्यक्ष सोलन शारिरिक शिक्षक संघ चन्द्र दत्त,कांता ठाकुर,सुमन ठाकुर,मनीषा, कमलेश सहित अन्य मौजूद रहे।