ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,वन महोत्सव के तहत निरंकारी मिशन की तरफ से रविवार को एकत्व वन अभियान के तहत दाड़लाघाट में पौधरोपण का आयोजन किया गया। जिसमें दाड़लाघाट शाखा के सदस्यों ने करीब 50 पौधे लगाए। इस मौके पर मिशन के अनुयायियों व सेवादारों ने ईएसआई अस्पताल से अंबुजा चौक दाड़लाघाट तक एक जागरूकता रैली भी निकाली।
मिशन के स्थानीय मुखी विद्या सागर ठाकुर ने बताया संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दाड़लाघाट के तत्वावधान में आयोजित संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाड़लाघाट में वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेश अनुसार एकत्व वन अभियान के तहत रविवार को सीएचसी भवन दाड़ला में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में मिशन की देशभर की सभी शाखाओं ने पौधे लगाये और उन पौधों को कम से कम तीन वर्ष के लिए संरक्षित करने का प्रण भी लिया।