नशे के खात्मे के उद्देश्य से धार्मिक यूथ क्लब दाड़ला की पहल,युवक व युवतियों के लिए जल्द आयोजित होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,धार्मिक यूथ क्लब दाड़लाघाट द्वारा शिव मंदिर दाड़लाघाट में आस पास के क्षेत्रों के युवाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता दाड़लाघाट पंचायत उपप्रधान हेमराज ठाकुर ने की। बैठक की शुरूआत में चेतन ठाकुर ने कहा कि धार्मिक यूथ क्लब दाड़लाघाट द्वारा समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है जिसमें की अंबुजा फाउंडेशन का भरपुर सहयोग मिलता रहता है,इसके लिए हम सभी अंबुजा फाउंडेशन का धन्यवाद करते है। दाड़लाघाट पंचायत उपप्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा कि युवाओं के लिए जीवन में खेलकूद व व्ययाम एक महत्वपूर्ण अंग है इससे युवाओं के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि जो युवा खेलकूद से जुडा होता है वह नशे से दूर रहता है।

क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा कि धार्मिक यूथ क्लब दाड़लाघाट द्वारा युवाओं को खेलकूद के माध्यम से जोड़ना एक शानदार पहल है और इस कार्य के लिए धार्मिक यूथ क्लब दाड़लाघाट बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की युवाओं का खेलकूद जैसे कार्यों में आगे आना एक सराहनीय कदम है। इससे युवाओं में खेलकूद के प्रति रूचि भी बढ़ेगी और नशे जैसी बुरी आदतों से भी दूर रहेंगे। उन्होने सभी उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि आप सभी अन्य युवाओं को भी अपने साथ जोड़े ताकि हम सभी इस क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखें। उन्होने यह भी कहा की अंबुजा फाउंडेशन व धार्मिक यूथ क्लब दाड़लाघाट मिलकर अक्टूबर माह में एक वालीबाल की प्रतियोगिता का आयोजन करेंगें जिसमे की आसपास के क्षेत्र की सभी टीमें भाग ले सकेगी। साथ ही उन्होने कहा की इस प्रतियोगिता में लड़को की टीम के साथ साथ लडकियों की टीमें भी विशेष रूप से भाग ले सकेंगी जिनसे कोई भी प्रवेश शुल्क नही लिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य केवल इतना है कि लड़कियों को भी खेलकुद के लिए प्रेरित किया जा सके। इस मौके पर अंबुजा फाउंडेशन से एचके शर्मा,मदन शर्मा,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,ललित गौतम,अमर चंद ठाकुर,बलदेव,तनुज शुक्ला,चेतन ठाकुर,तरुण ठाकुर,हेमन्त,हिमानी ठाकुर,यशस्वी शर्मा,अनामिका सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page