ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सिविल कोर्ट अर्की में बार एसोसिएशन अर्की के सौजन्य से बीते कल श्रावण मास के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित लोगों, स्टाफ, और बार सदस्यों को खीर वितरित की गई।

बार के अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के मौके पर सभी सदस्यों द्वारा धार्मिक माहौल में खीर प्रसाद बांटा गया। यह परंपरा धार्मिक उत्सवों के दौरान समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निभाई जाती है।




