ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के अंतर्गत भूमती सेक्शन के अतिरिक्त सहायक अभियंता डीएन अत्री ने सूचना दी है कि भूमती सेक्शन के अंतर्गत आने वाले गांवों बड़मल, निचली भूमती, भूमती, सल्याट, धार ब्राह्मणा, बजीउन और धैना में 11 केवी डुमैहर फीडर के रखरखाव के लिए 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश यह कार्य निर्धारित तिथि पर पूरा नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।




Light kat kab ho raha hai a dekhana hai