
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन फांउडेशन एवं हरसगंधार स्प्रिंग वाटर के अध्यक्ष ने मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय पकौटी (बांजण) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकौटी (बांजण) के मुख्य शिक्षक को विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए। मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने बताया कि परिसर में अमरूद के पौधों का ‘पौधारोपण कार्यक्रम’ विद्यालय के अध्यापकों,विद्यार्थियों और वाटर शेड संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के परिसर में ये फलदार पौधे आने वाले समय में विद्यालय के बच्चों को मीठे-मीठे फल प्रदान करेंगे और बच्चें भी इनका आनंद लेते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

मुख्याध्यापक ने संस्था के अध्यक्ष से आगामी 14 अगस्त को पाठशाला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “एक पौधा मातृभूमि व माता के नाम” के लिए अंबुजा फांउडेशन के सौजन्य से फ़लदार पौधे उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। पौधारोपण कार्यक्रम हेतु उच्च विद्यालय पकौटी (बांजण) के मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने अंबुजा फांउडेशन दाड़लाघाट एवं हरसगंधार स्प्रिंग वाटर शैड संस्था बांजण के अध्यक्ष बाबू राम का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का विद्यालय उत्थान और विकास के किए पूर्ण व अनवरत सहयोग मिलता रहा है।




