अर्की में आपसी विवाद के बाद जानलेवा हमले के आरोप, पुलिस ने दर्ज किए क्रॉस मामले

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में दो अलग-अलग शिकायतों के बाद एक आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। पहली शिकायत नितिश भारद्धाज पुत्र भरत भूषण भारद्धाज निवासी वार्ड न0 4 नगर पंचायत अर्की की ओर से दर्ज की गई है। नितिश ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वह शाम को चौगान में टहल रहा था, तब इमरान खान ने शराब के नशे में उस पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान इमरान के साथ विनोद और इमरान की पत्नी भी शामिल थे। नितिश ने आरोप लगाया कि इन सबने मिलकर उस पर हमला किया और उसे धमकी दी कि अगर वह अगली सुबह घर से कोर्ट गया तो उसे जान से मार देंगे। नितिश को इस हमले में चोटें भी आई हैं।

दूसरी शिकायत इमरान खान पुत्र रशीद अहमद निवासी वार्ड न0 5 अर्की तहसील अर्की जिला सोलन की ओर से दर्ज की गई है। इमरान खान ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह भरत भूषण भारद्धाज के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहा था, तो भरत भूषण के बेटे नितिश ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया।

डीएसपी संदीप शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page