अर्की में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन महोत्सव का आयोजन,,सिविल जज इशानी शर्मा ने किया पौधरोपण का शुभारंभ

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वन परिक्षेत्र अर्की के अंतर्गत अर्की बीट के बातल स्थित छबाणा में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अर्की न्यायालय की सिविल जज इशानी शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। उन्होंने हरड़ का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया ।

इसके पश्चात उनके साथ आए अधिवक्ताओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस दौरान सिविल जज इशानी शर्मा ने कहा कि हम सभी को जलवायु में हो रहे बदलाव के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने सभी से पौधारोपण व उनके संरक्षण की भी अपील की।


इस अवसर पर बार एसोसिएशन अर्की के अध्यक्ष जोगिंद्र ठाकुर ने कहा कि हमें आज वनों के संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार की जलीय आपदाएं आई हैं उनमें वनों का विनाश भी एक प्रमुख कारण है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी इस बरसात के मौसम में पौधरोपण अवश्य करें तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ले । तभी हमारी पृथ्वी हरी भरी रहेगी तथा हम अपने आने वाली पीढ़ी को वनों से भरपूर हरी-भरी धरती देकर जाएंगे ।


आरओ अर्की किशोरी भारद्वाज ने बताया कि इस वन महोत्सव में बेहड़ा, आंवला, झड़ीनू, दाडु आदि प्रजातियों के 50 पौधों का रोपण किया गया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, तहसीलदार विपिन वर्मा,एसएचओ अर्की लेखराम, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा,चंद्रमणि ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर,अजय कौशल, पवन ठाकुर,अधीक्षक अनिल बदन,नायब नाजिर नरेश कुमार,भगतराम, सुरेश चंद, बालकराम,प्रेमलाल,दयाराम,ब्रह्मानंद, नेकचंद, राजेश शर्मा,वन विभाग खण्ड़ अधिकारी अर्की भगतराम, वन खण्ड़ अधिकारी पिपलुघाट राजेन्द्र सिंह, वन खण्ड़ अधिकारी जयनगर हीरालाल, वन रक्षक सोमराज शर्मा, सजंय कुमार,भूपेंद्र कुमार,अरुण ठाकुर व खुशबू शर्मा सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page