“इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना में अड़चनें: महासंघ ने डाटा एंट्री और फील्ड सुपरवाइजर की नियुक्ति को लेकर दी चेतावनी”
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की कार्यकारिणी ने वर्चुअल बैठक आयोजित की। इस बैठक में हाल ही में शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
सदस्यों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और फील्ड सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए पूर्व में की गई मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर चिंता व्यक्त की। योजना के तहत हर कार्यालय में आवेदन पत्रों की अधिकता है, जिन्हें व्यवस्थित रखने के लिए न तो पर्याप्त जगह है और न ही पर्याप्त स्टाफ। इसके कारण तहसील कल्याण अधिकारियों पर आवेदन पत्रों की छंटनी का दबाव बढ़ गया है। महासंघ ने निर्णय लिया है कि शनिवार को सभी जिलों के जिला कल्याण अधिकारियों को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि एक महीने के भीतर डाटा एंट्री ऑपरेटर और फील्ड सहायकों की नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, तो महासंघ योजना की अगली किस्त जारी करने से पहले योजना के सभी कार्यों का विरोध करने का निर्णय लेगा।