ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के अंतर्गत पिपलुघाट के बाड़ीधार में अंबुजा कंपनी की ओर से ठेकेदार सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट कंपनी के टेक्निकल अधिकारी सोलन साहिल ठाकुर व विक्रम सिंह मौजूद रहे। सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य ठेकेदारों को सीमेंट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सेवाएं,टेकनिकल सलाह,भूकंप विरोधी कार्य की जानकारी प्रदान करना,निर्माण कार्य को ड्राइंग (नक्सा) के हिसाब से कार्य करना तथा उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल का प्रयोग,अंबुजा सीमेंट के प्रिमियम प्रोडक्ट अंबुजा प्लस और अंबुजा कवच की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की सभी ठेकेदारों ने सराहना की। इसके साथ-साथ सम्मेलन में बताई जानकारी को ध्यान से सुना और जानकारी के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में लगभग 80 ठेकेदारों ने भाग लिया।




